
सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत:तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकराई,






चूरू। चूरू के राजलदेसर थाना इलाके में राजलदेसर-परसनेउ रोड पर देर रात तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की डेड बॉडी को राजलदेसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं बाइक व ट्रक दोनों को जब्त कर थाने ले आई।
राजलदेसर थानाधिकारी महेन्द्र सैन ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 12 बजे परसनेउ निवासी श्रवणराम मेघवाल उम्र 22 साल व नोरंगराम मेघवाल उम्र 22 साल बाइक पर राजलदेसर से परसनेउ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में परसनेउ फांटा से पहले उनकी बाइक सडक़ किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी।


