
बीकानेर से युवक को बुलाकर कर दी हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीते जुलाई में मारपीट करने और बाद में इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आज भेरू गिरी पुत्र लक्षमण गिरी निवासी बिग्गा व आशीष पुत्र अशोक निवासी बीकानेर को जांच पुरी कर गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस आरोपियों से पुछताछ मे जुटी हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व आरोपियों ने नारायण को पैसों से जुडे लेनदेन के एवज में बीकानेर से बुलाकर हैवान की तरह पेश आते हुए उस पर हमला किया था। जिसकी कुछ दिन बाद इलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गयी थी। जिस पर मृतक के भाई ने इन आरोपियों पर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। हालांकि पुलिस ने इन दोनो से पहले लक्षमण पुरी और जगदीश पुरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।


