चूल्हे की चिंगारी से झोंपड़ों में लगी आग, 2 वर्षीय मासूम की जलने से मौत

चूल्हे की चिंगारी से झोंपड़ों में लगी आग, 2 वर्षीय मासूम की जलने से मौत

तारानगर। गांव बूचावास में शनिवार दोपहर करीब एक बजे चूल्हे की चिंगारी से तीन झोंपड़ों में लगी आग से एक झोपड़े में दो वर्षीय मासूम की जलने से मौत हो गई। घटना के समय झोंपड़ों के पास चार बच्चे खेल रहे थे। चार में से एक बच्चा एक झोंपड़े में था। परिवार के लोग तारानगर गए हुए थे। जानकारी के अनुसार पीतराम भोपा शनिवार को अपनी पत्नी के स्वास्थ्य जांच को लेकर तारानगर गया हुआ था। घर में चार बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से तीन झोपड़ों में आग लग गई। आग लगने पर एक झोंपड़े में खेल रहे सूरज भोपा की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। पीतराम भोपा के बच्चे गोविंद (12), आरती (6), बुलकेस (4) व 2 वर्षीय सूरज घर पर थे, जबकि रीना (10) व रेखा (8) फेरी में गए हुए थे। .

आग को देखकर लोगों ने वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। आग बुझाने तक तीनों झोंपड़े जल चुके थे। आग लगने से झोंपड़ों में रखा घरेलू सामान व कपड़े भी जल गए। सूचना मिलने के बाद भालेरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। घटना को लेकर एडीएम रामरतन सौंकरिया भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर लिया गया। प्रभावित परिवार के रहने के लिए अलग से व्यवस्था करवा दी गई। राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता भी प्रभावित परिवार को जल्द ही दिलवाई जाएगी। – रामरतन सौंकरिया, एडीएम, चूरू

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |