Gold Silver

बीकानेर-लालगढ़ स्टेशन के बीच बनेंगे 2 आरयूबी, आरयूबी के लिए 20 को 5.30 घंटे का रेलवे ब्लॉक

बीकानेर। बीकानेर और लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच दो सालों से अटके आरयूबी के लिए रेलवे ने 20 अप्रैल को 5.30 घंटे का ब्लॉक दिया है। इतने कम समय में दोनों आरयूबी के बॉक्स डाले जाना मुश्किल है, इसलिए एक आरयूबी का ही काम हो पाएगा।

करीब दो साल पहले दो-दो करोड़ रुपए की लागत से बीकानेर से लालगढ़ स्टेशन के बीच सिंगल बॉक्स के दो आरयूबी स्वीकृत हुए थे। पीडब्ल्यूडी को एक आरयूबी चौखूंटी और गजनेर पुलिया के बीच और दूसरा आरयूबी गजनेर पुलिया से लालगढ़ स्टेशन के बीच बनाना है। मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अगस्त, 21 में दोनों का शिलान्यास भी कर दिया। दोनों आरयूबी में लगने वाले बॉक्स तैयार कर लिए गए, लेकिन रेलवे से ब्लॉक नहीं मिलने के कारण उन्हें लगाने का काम नहीं हो सका। अब रेलवे ने आरयूबी के बॉक्स लगाने के लिए 20 अप्रैल को 5.30 घंटे का ब्लॉक दिया है।

रेलवे की ओर से पीडब्ल्यूडी को कहा गया है कि वह ब्लॉक की कार्ययोजना और मशीनरी की व्यवस्था 16 अप्रैल तक और प्री ब्लॉक के कार्यों को 18 अप्रैल तक कर ले। इतने कम समय में दोनों आरयूबी के ब्लॉक लगाने का इंतजाम मुश्किल है, इसलिए गजनेर पुलिया से लालगढ़ स्टेशन के बीच के आरयूबी का काम करने के लिए संबंधित फर्म के ठेकेदार को कहा गया है। इसके बनने से रामपुरा बस्ती, लालगढ़ एरिया, रेलवे कॉलोनी, सुभाषपुरा सहित अनेक क्षेत्रों के रोजाना आने-जाने वाले 50 हजार लोगों को फायदा होगा।

Join Whatsapp 26