Gold Silver

कुत्ते के पिल्लों के साथ खेलते खेलते 2 मासूम भाई बहन की जोहड़ में गिरने से हुई मौत

श्रीगंगानगर। सगे मासूम भाई-बहन की जोहड़ में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कोनी गांव में सुबह हुआ। हादसे पता तब चला जब शव फूलकर जोहड़ में दिखने लगे। परिवार में हाहाकार मच गया। चीख पुकार से सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। सवा तीन साल के एकमजोत और दो साल की अवलीन कौर को जोहड़ से बाहर निकाला। ग्रामीण व परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। लोकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया। अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। हिंदुमलकोट थाने की कोनी चौकी के प्रभारी एएसआई विजेंद्रसिंह ने बताया कि फतेहसिंह लबाणा सिख का मासूम बेटा एकमजोत और बेटी अवलीनकौर पड़ोस में कुत्ते के पिल्लों के साथ खेल रहे थे। पड़ोस के मकान के पीछे ही जोहड़ है। जोहड़ की तरफ की दीवार टूटी हुई है। दोनों खेलते-खेलते पिल्लों के पीछे जोहड़ की तरफ चले गए। इसी दौरान जोहड़ में गिरने से डूब गए।
घटना सुबह 10 बजे के आस पास की है। करीब आधे घंटे बाद जब बच्चे कहीं दिखाई नहीं दिए तो परिजिनों को चिंता हुई। तलाश शुरू की गई। देखते ही देखते गांव में दोनों बच्चों के अपहरण की आशंका की अफवाह फैल गई। थोड़ी देर बाद ही बच्चों के शव जोहड़ में दिखाई दिए। बच्चों को जोहड़ से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26