Gold Silver

2 आईएएस, 12 आरएएस अधिकारियेां के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को दो आईएएस और 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं। अलग—अलग जारी सूचियों में प्रदेश के नौ उपखंड अधिकारियों को बदला गया है। जबकि आरएएस तबादला सूची में पांच ऐसे अधिकारियों को पदस्थापन दिया गया है, जो अब तक तहसीलदार सेवा में थे। पदोन्नति के बाद इनको अब नया पदस्थापन दिया गया है। जयपुर के चौमू में सहायक कलक्टर, मुख्यालय के पद पर राजेन्द्र सिंह शेखावत— द्वितीय को नया पदस्थापन मिला है। इसके अलावा तीन जिलों में सहायक कलक्टर के पद पर भी तबादले किए गए हैं। एपीओ चल रही आरएएस अधिकारी मीनू वर्मा को बीकानेर—उत्तर में उपखंड अधिकारी लगाया गया है।
श्वेता चौहान— एसडीओ, ब्यावर, अवधेश मीणा— एसडीओ, अजमेर
आरएएस मीनू वर्मा— एसडीओ, बीकानेर उत्तर,
महावीर सिंह जोधा— एसडीओ, शिव भवानी सिंह— एसडीओ गडरा रोड, ओमप्रकाश— एसडीओ, भीनमाल, दिनेश कुमार मीणा— आयुक्त, बारां नगर परिषद, अंशुल आमेरिया— एसडीओ, बदनोर शंकुतला— एसडीओ, मलसीसर
पदोन्नति के बाद पदस्थापन
राजेन्द्र सिंंह शेखावत, द्वितीय— सहायक कलक्टर, चौमू, मुकुट सिंह— एसडीओ, किशनगढ़बास<ड्ढह्म् />सुरेन्द्र प्रकाश शर्मा— सहायक कलक्टर, कोटा, राजेन्द्र प्रसाद— सहायक कलक्टर, दीगोद वेद प्रकाश— सहायक कलक्टर, श्रीगंगानगर

Join Whatsapp 26