Gold Silver

ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली के नीचे आ जाने से 2 किसानों की मौत

बीकानेर। खाजूवाला के दंतौर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। घायलों को आसपास से गुजर रहे लोग ही अस्पताल लेकर गए। पुलिस के अनुसार 9 पीएसडी रावला निवासी रामेश्वरलाल व महावीर बिश्नोई ट्रेक्टर ट्रॉली को लेकर घर जा रहे थे। भारत माला रोड जग्गासर तिराहे पर पहुंचे तो वहां अचानक से ट्रैक्टर पलट गया।इसके साथ-साथ ट्रॉली भी पलट गई। ये दोनों किसान खेत में डिग्गी की खुदाई करके अपने घर लौट रहे थे। रात को काफी देर तक दोनों काम कर रहे थे, इसके बाद ट्रॉली पर निकले थे। रास्ते में ट्रेक्टर और ट्रॉली कैसे पलट गई, इसकी जांच की जा रही है। दोनों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब उनकी मौत हो गई थी। दोनों ट्रॉली के नीचे दब गए थे। दंतौर पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे। दोनों मृतकों के शव अब सीएचसी खाजूवाला में रखे गए हैं, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। पुलिस के अनुसार दोनों जग्गासर गांव की एक डिग्गी में खुदाई कर लौट थे। दोनों रावला के 9 पीएसडी में अपने घर की तरफ जा रहे थे।

Join Whatsapp 26