बजरी की अवैध खदान में दबने से 2 लोगों की मौत

बजरी की अवैध खदान में दबने से 2 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में दौसा जिले के ढिगारिया भीम गांव में सोमवार सुबह करीब 6 बजे बजरी ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। यहां बजरी के अवैध खनन का काम होता था। खदान ढहने से दो लोगों की मौत की सूचना पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई। हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिजन खदान से शव निकाल कर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को घटना की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा।
पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले कर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया। दोनों मृतक बाबूलाल मीणा व हरकेश प्रजापत पास के गांव के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही परिजनों को सौंपा तो बाबूलाल मीणा के परिजनों ने तो अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं हरकेश प्रजापत के परिजन 25 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाया के बाद हरकेश प्रजापत के शव का भी पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार जहां बजरी ढही वह खेत रामजीलाल का था। सुबह 6 बजे रामजीलाल और बाबूलाल मीणा खेत में खड़े होकर बात कर रहे थे।
इसी बीच हरकेश प्रजापत भी मौके पर पहुंच गया। तीनों के बीच अवैध बजरी खनन को लेकर बात चल रही थी कि अचानक बजरी ढह गई । इसमें बाबूलाल मीणा व हरकेश प्रजापत दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां आसपास के खेतों में पांच साल से अवैध तरीके से बजरी खनन का काम हो रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |