
बीकानेर हाईवे पर 2 कारों की आमने सामने भिड़ंत, दो की मौत चार को किया बीकानेर रेफर






बीकानेर हाईवे पर 2 कारों की आमने सामने भिड़ंत, दो की मौत चार को किया बीकानेर रेफर
खुलासा न्यूज़। (डिगेश्वर सेन बापेऊ) नागौर में बीकानेर हाईवे पर शनिवार को 2 कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कारों के भिड़ने से धमाका हुआ तो दुर्घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को कारों से निकाला। इसके बाद राहगीरों की मदद से लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को नागौर के जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जेएलएन में प्राथमिक उपचार के बाद 4 घायलों को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है। नागौर-बीकानेर हाईवे के बाराणी गांव के पास हुए सड़क हादसे में बीकानेर में विद्युत विभाग में कार्यरत अशोक कुमार अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे। तभी बाराणी गांव के पास सामने से आ रही स्विफ्ट कार से उनकी कार की टक्कर हो गई। नागौर की तरफ से आ रही कार का चालक मनोज नागौर से नोखा जा रहा था। मनोज के पैर में भी गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद मनोज समेत गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। दोनो कारें क्षतिग्रस्त अवस्था में मौके पर खड़ी हुई हैं। बीकानेर से नागौर आ रही कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 2 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं।


