आग की चपेट मे आने से 2भैसे आग के भेट चढी






बीकानेर।खेत मे चने की तैयार फसल की कढ़ाई में जुटे रामचंद्र के परिवार पर आज गाज गिरी जब उसकी ढाणी से अचानक आग की लपटें उठने लगी। रामचंद्र पुत्र नारायणराम मेघवाल परिवार सहित गांव बरजांगसर की रोही में अपनी ढाणी में रहता है। खेत मे काम करते रामचंद्र ने आग की लपटें देखी तो बच्चों की चिंता में ढाणी की तरफ भागा। बच्चे तो झोंपड़े से बाहर थे परन्तु पास ही बंधी 2 भैंसे आग की चपेट में जिंदा जल गई। 2 गाय व एक भैंस भी झुलस गए और बरजांगसर के राजकीय पशु उपकेंद्र के प्रभारी मनोज स्वामी व पशुधन सहायक आदूराम सियाग ने मौके पर पहुंच कर उनका इलाज किया। स्वामी ने बताया आग में झुलसे तीनों जानवरों की हालत गंभीर है। झोपड़ी में बना चूल्हा सम्भवतः आग का कारण हो सकता है। आग इतनी भीषण थी ढाणी में रामचंद्र के गृहस्ती का सारा सामान जल कर राख हो गया।


