Gold Silver

20 मिनट में 2 भाइयों की मौत, दोस्तों की तरह रहते थे, साथ उठी अर्थी, लोग हैरान 

सिरोही में एक ही दिन में दो भाइयों की मौत हो गई। बड़े भाई की मौत के 20 मिनट बाद छोटे भाई ने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की एक साथ मौत से इलाके के लोग हैरान हैं। क्योंकि एक भाई बीमार था, जबकि दूसरा बिल्कुल स्वस्थ्य था। लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों का प्रेम मिसाल था। कभी उनके बीच झगड़ा तो दूर मामूली अनबन भी कभी नहीं हुई। ये अटूट प्रेम ही था कि पांच दिन पहले एक भाई की मौत के बाद दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। घटना सिरोही जिले के रेवदर कस्बे के डांगराली गांव की है।रावता राम(90) और हीरा राम देवासी(75) की उम्र में 15 साल का फासला था। रावताराम बड़े थे। दोनों भाइयों की शादी भी एक ही दिन हुई और एक ही दिन दोनों का निधन हो गया। रावता राम के बड़े बेटे भीका राम ने बताया कि चाचा कुछ दिनों से बीमार थे। पिताजी की तबीयत एकदम ठीक थी। 29 जनवरी को सुबह पिताजी ने कुछ नहीं खाया था। मां के कहने पर सिर्फ एक बिस्किट खाया था। उन्होंने चाचा की तबीयत के बारे में पूछा और सो गए, इसके बाद उठे ही नहीं। कुछ देर में चाचा हीरा राम उनके पास आए। पिताजी की मौत के बारे में पता चलते ही उनकी भी तबीयत बिगड़ गई, कहा-मुझे सर्दी लग रही है। इसके बाद धूप में ही खाट पर ले गए। 20 मिनट बाद उनकी भी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26