
2 बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर:2 की हुई मौत, एक घायल






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र में 2 बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भादरा थानाप्रभारी रणवीर साईं ने बताया कि भादरा से साहवा रोड पर 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल ढाणी खोखरान निवासी जोरावरसिंह पुत्र मनफूल सिंह ने बयान में बताया कि वह भादरा से अपने गांव बाइक से जा रहा था। रेलवे फाटक से रामकुमार पुत्र रामचंद्र उसके साथ बाइक पर सवार हो गया। समाज कल्याण हॉस्टल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रामकुमार पक्की सड़क पर गिर गया और वह सड़क के किनारे गिर गया। दोनों को वहां से लोगों ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां रामकुमार को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे बाइक सवार रामनिवास पुत्र रामपत निवासी नथवानिया को सिरसा रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। भादरा पुलिस ने जोरावर सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


