
बॉर्डर पर तस्करी में 2 गिरफ्तार,पाकिस्तानी रेंजर्स की भी भूमिका संदिग्ध






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत भारत-पार्क बॉर्डर पर तस्करी मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की रात पाकिस्तान से 300 करोड़ रुपए की हेरोइन लेने के लिए भारत की तरफ से तस्करों ने पाकिस्तान की ओर पत्थर फेंके। उधर पत्थर पहुंचते ही पाकिस्तानियों को संकेत मिल गया। इसके बाद उन्होंने पाइप में डालकर 54 किलो से ज्यादा हेरोइन भारतीय सीमा में डाल दी। इस सारे प्रोसेस में पाकिस्तानी रेंजर्स की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही हे। पाकिस्तानी रेंजर्स की भूमिका भी कटघरे में है। अब जांच एजेंसियां इस बात की जानकारी जुटाने में लग गई हैं कि आखिर किस तरह पाक रेंजर्स तस्करों को सपोर्ट कर रहे हैं। खाजूवाला में गुरुवार को बीएसएफ ने 300 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी थी। इसके बाद पुलिस ने उन 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जो भारतीय सीमा से हेरोइन ले जाने के लिए बॉर्डर पहुंचे थे। अब जामसर थाने में इन दो युवकों से पुलिस, बीएसएफ, नारकोटिक्स, आईबी की ओर से ज्वाइंट इंटेरोगेशन हो रहा है। इन युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि सीमा पर पहुंचने के बाद पाकिस्तान की सीमा पर पत्थर फेंके गए। बॉर्डर पर पहुंच जाने का यह सिग्नल था। ताकि आगे का काम पाकिस्तानी तस्कर कर सकें। इसके बाद उधर से पाइप डाला गया। माल लेकर भागते, उससे पहले बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। गिरफ्तार दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं। गुरुवार देर रात उन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया है। इन दोनों को अब जेआईसी के हवाले किया गया है। जामसर थाने में इनसे पूछताछ हो रही है। खुद एसपी प्रीति चंद्रा दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। उनके साथ बीएसएफ के आला अधिकारी भी हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक पुलिस कानि की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
आगे का पता नहीं
दरअसल तस्करी करने वालों को इतना ही पता होता है कि उन्हें सामान लेकर कहां तक जाना है। उसमें आगे के बारे में उन्हें भी कुछ बताया नहीं जाता। इसी कारण वो पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे सके।
एक अब भी गिरफ्त से बाहर
भारत की सीमा में 3 तस्कर थे। इनमें से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक फरार है। गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि तीसरा युवक गाड़ी चला रहा था, जो मौका मिलते ही ही भाग निकला। उसकी तलाश में बीएसएफ और पुलिस की टीम खाजूवाला सहित अनेक क्षेत्रों में दबिश दे रही है।


