
प्रयोगशाला सहायक भर्ती आई विवादों में 20 पदो पर 2-2 अभ्यार्थी पास, 1 महीने को 26 दिन मान कर अनुभव के नंबर भी काटे






जयपुर। एक और सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में है। यह परीक्षा है प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2016 है। परीक्षा में जमकर नियमों की अनदेखी की गई। भर्ती शुरू से ही विवादों में रही। भर्ती 2013 में निकाली गई।कुछ पदों पर भर्ती करके पूरी प्रक्रिया को रोक दिया गया। इसके बाद 2016 में प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन फिर ठंडे बस्ते में डाल दी गई। तीसरी बार 1534 पदों पर फिर प्रक्रिया शुरू हुई। चिकित्सा विभाग ने 20 पदों पर दो-दो जनों का चयन कर लिया। इसके अलावा कार्य अनुभव को 1 माह में 26 दिन मानते हुए बोनस नंबर काट लिए। असर यह हुआ कि कई अभ्यर्थी कम अनुभव की श्रेणी में आ गए। 2013 में तो अभ्यर्थियों की ओर से फर्जी प्रमाण पत्र लगाए गए। इसकी जानकारी आने के बाद मामला एसओजी और एसीबी में भी गया। दोनों की तरफ से ही जांच विचाराधीन है।
मनमर्जी देखिए एसएमएस, एमएनआईटी के प्रमाण पत्र को भी नहीं माना
नियम यह है कि किसी भी अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जाने में 26 दिन का नियम नहीं होता। यानि अभ्यर्थी ने एक साल काम किया है तो बोनस के पूरे 10 अंक मिलेंगे। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने नियम बना दिया कि हर महीने के 26 दिन ही काउंट किए जाएंगे, ऐसे में अभ्यर्थियों के एक साल के कार्यानुभव में 52 दिन कम कर दिए और बोनस अंक घटा दिए। जबकि प्लेसमेंट एजेंसी और एसएमएस, जेके लोन, उम्मेद हॉस्पिटल जोधपुर जैसे सरकारी अस्पतालों ने भी 30 दिन के ही कार्यानुभव प्रमाण पत्र बनाए हैैं। यहां तक कि एमएनआईटी ने भी अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन कर दिया था।
इसके बावजूद सरकारी अधिकारी नहीं माने और अभ्यर्थियों के बोनस अंक काट दिए। विभाग के अधिकारियों नेे जो 26 दिन की शर्तों को रखते हुए बोनस अंक दिए हैं तो यह शर्त ना तो विज्ञप्ति में थी और ना ही अधिसूचना में। विभाग की ओर से की गई इस बड़ी गलती की वजह से यह भर्ती भी कोर्ट तक पहुंच गई है। सवाल यह कि क्या सरकार भर्ती प्रक्रिया मेें फिर से अंतरिम सूची जारी करेगी या फिर संशोधित लिस्ट जारी करने का आदेश देगी।
1534 पदों के लिए निकाली गई सूची में 20 से अधिक पदों पर तो अभ्यर्थी ही रिपीट कर दिए गए। जब भास्कर ने यह लिस्ट खंगाली तो सामने आया कि एक ही अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर और अंक दोहरा दिए गए। इनमें रोल नंबर 2212895, 2213685, 2213595, 2214457, 2211362, 2216641, 2212816, 2225591, 2212280, 2212431, 2212139, 2212415, 2212616, 2215528, 2215533, 2212835, 2215320, 2400426। ये सभी वे नंबर हैं जो लिस्ट में रिपीट हैं, इससे अधिक भी नंबर रिपीट होने की आशंका है।
अधिकतम आयु सीमा 40 पर 52 वाला पास
हद तो यह है कि जिन अभ्यर्थियों का नाम अंतरिम सूची में जारी किया है, उनमें एक 52 साल के भी अभ्यर्थी हैं। भर्ती नियमों के तहत अधिकतम 40 वर्ष के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।


