
कीटनाशक के सेवन से युवती की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। तीन दिन पहले कीटनाशक के सेवन से बेहोश हुई कस्बे की एक युवती की उपचार के दौरान शनिवार को पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। महाजन सीआई रमेश कुमार ने बताया कि महाजन निवासी तिलोकाराम मेघवाल की 16 वर्षीया पुत्री रोशनी 26 मई को अपने खेत गई हुई थी। खेत में भूलवश कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। कीटनाशक के सेवन से युवती के मुंह से झाग निकलने लगे व बेहोश हो गई। गम्भीर हालत में परिजन महाजन अस्पताल लेकर आये जहां से उसे पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह पीबीएम में उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा पीबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतका के पिता तिलोकाराम ने महाजन थाने में मर्ग दर्ज करवाई है


