Gold Silver

कोरोना योद्धाओं का ये कैसा सम्मान,छिन रहे रोजगार

खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्य सरकार एक तरफ कोरोना योद्वाओं का सम्मान दे रहे है वहीं दूसरी तरफ ही उन कोरोना योद्वाओं की नौकरी छीन जा रही है जो रात दिन एक करके कोरोना पीडितों की सेवा की तथा अपने परिवार से दूर रहकर इनका जीवन बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अखिल राजस्थान सेवारत नर्सज संघ ने यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम नैण ने बताया कि 10 अक्टूबर 2020 को आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर व 4 जनवरी को जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक द्वारा चिकित्सालयों में वर्षों से कार्यरत संविदा यूटीडी नर्सेज सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गये है। जिससे चिकित्सालयों के समस्त नर्सेज कर्मियों में भारी रोष व आक्रोश है। संविदाकर्मियों ने कोरोना काल के दौरान इन्होने शानदार सेवा दी है जिसकी वजह से प्रदेश का नाम देश भर मे उभर कर आया है। कुछ नर्सेज तो वो है जिनको संविदा पर सेवाएं देते 15 वर्ष से भी अधिक हो चुके है और उनकी उम्र सेवानिवृति की हो चुकी है। इन संविदाकर्मियों को नर्सेज भर्ती 2018 के अंदर 4500 पदों की वृद्वि करते हुए सूची जारी करने और इनको नियमित करने की मांग यूनियन ने की है।

Join Whatsapp 26