Gold Silver

ये कैसी सीएम की वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा जहां बुजुर्गों को 5 किलोमीटर चलना पड़ा पैदल, वीडियों वायरल

बीकानेर। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को लेकर एक ट्रेन गई है जिसमें करीब 700 यात्री तीर्थ यात्रा पर गये लेकिन एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें यात्री किस तरह से परेशान हुआ है वो बया कर रहे है। यात्रियों को कहना है कि हमें 5 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा होटल नहीं मिली जिस कारण रात को सडक़ पर गुजरी तथा भूखे रहे। अगर ये वीडियों की सत्य है तो सरकार के द्वारा भेजी गई ट्रेन में बुजुर्ग यात्रा कर रहे है किस के भरोसे है इसमें कुछ बीपी, शुगर आदि से ग्रस्ति हो सकते है उनको किसके भरोसे सडक़ पर छोड़ा किसी बुजुर्ग को दवाई आदि भी लेनी होती है। लेकिन इस तरह की लापरवाही किसी बुजुर्ग को भारी पड़ सकती थी। इस ट्रेन में चूरु, रतनगढ़, सादुलपुर प बीकानेर सीकर के वरिष्ठ नागरिक है। वीडियों में कई बुजुर्ग बता रहे है उनकी यात्रा कितनी कठिनाई है बुजुर्ग स्वय बता रहे है कि उनको रात को 5 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा है उनको होटल तक नहीं मिली रात को घंटों तक खुले आसमान के नीचे बैठकर बिताई। खुलासा के पास जो वीडियों आया है उसमें काफी लोग अपनी समस्या बता रहे है लेकिन खुलासा इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर बुजुर्गों का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है और शहर में इसको लेकर काफी चर्चा है और सरकार को कोस रहे है। जिसके परिजन यात्रा पर गये है उनका वीडियों वायरल होने के बाद चिंता बढ़ गई है। जैसे ही वीडियों वायरल हुआ परिजनों ने तुरंत अपनों को फोन करके हालचाल पूछ रहे है।

Join Whatsapp 26