Gold Silver

प्रदेश में दो दिन फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर अब पूरी तरह से थम चुका है। सोमवार से दोबारा बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
फिलहाल वायुमंडल में नमी के चलते हवाएं थोड़ी ठंडी चल रही हैं। इससे तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। 14 से 16 अक्टूबर तक आसमान मुख्यतय साफ रहने ही संभावना है। इसके बाद विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 17 और 19 अक्टूबर को आसमान में बादल छाने और बारिश होने की संभावना है।
इसलिए होगी तापमाम में गिरावटमौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, संभाग के जिलों में अब वेस्टर्न विंड (पश्चिमी हवाएं) सक्रिय होने लगी हैं, जिससे इन संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले तीन दिनों में इन वेस्टर्न विंड का असर राज्य के पूर्वी हिस्सों तक बढ़ जाएगा, जिससे राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। शेखावाटी में 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक सीकर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, उदयपुर, पिलानी ऐसे शहर है जहां बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। शेखावाटी में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया है। सीकर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में तो सुबह-सुबह हल्का कोहरा भी छाने लगा है।

Join Whatsapp 26