मौसम विभाग की चेतावनी, अगले तीन घंटों में बीकानेर सहित इन जिलों में तेज आंधी के बारिश आने की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले तीन घंटों में बीकानेर सहित इन जिलों में तेज आंधी के बारिश आने की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले तीन घंटों में बीकानेर सहित इन जिलों में तेज आंधी के बारिश आने की संभावना
जयपुर। राजस्थान में मानसून पूर्व गतिविधियां तेज हो गई हैं और शनिवार को मौसम विभाग ने एक ही दिन में अब तक चार बार बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को सुबह छह बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए इन अलट्र्स में अगले तीन घंटे के भीतर बारिश की संभावना जताई गई है, जो मानसून के करीब आने का संकेत माने जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि मेघगर्जन के समय खुले स्थानों पर खड़े न रहें। पेड़ों के नीचे शरण लेना खतरनाक हो सकता है। साथ ही घरों में सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग हटाकर सुरक्षित स्थान पर रहें और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें।
जयपुर। भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थानवासियों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राज्य में 20 जून के आसपास मानसून के प्रवेश की प्रबल संभावना है। इस दिशा में संकेत पहले ही मिल चुके हैं, क्योंकि वर्तमान में प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी है। इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 14 जून से प्रदेश के कई जिलों—जैसे जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर व भरतपुर—में बादल, तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा), बिजली की गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं।
प्रदेश में बढ़ती बारिश की इन गतिविधियों को मानसून की दस्तक से पहले की हलचल के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय विस्तार दोनों में वृद्धि हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |