जिले के इस गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप - Khulasa Online जिले के इस गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप - Khulasa Online

जिले के इस गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप

बीकानेर। जिले के श्रीडूगरगढ क्षेत्र के एक गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली, जयपुर, बीकानेर से लेकर श्रीडूंगरगढ़ सहित आधे दर्जन अधिकारियों को शिकायत कर जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के विकास के लिए प्राप्त राशि का सदुपयोग नहीं कर विकास केवल कागजों में ही करवाया गया है और लाखों की राशि हड़प ली है। ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ निष्पक्ष जांच करने व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जाखासर के ग्रामीणों ने पत्र में बताया कि जाखासर सरपंच द्वारा कचोड़िया जोहड़ पायतान पर कार्य के लिए लाखों रूपए की राशि खुर्दबुर्द की गई है, गांव में स्वच्छता के नाम पर घपला किया गया है, वृक्षारोपण अभियान व केटल शेड लगवाने के नाम पर उठाई राशि से एक भी पौधा नहीं लगाया गया है व ना ही कोई केटल शेड बनाया गया है। जाखासर से डालाना ग्रेवल रोड के रूपए उठाए परन्तु रोड का निर्माण तो दूर रास्ते का समतलीकरण भी नहीं करवाया गया है। जाखासर में घटिया ब्लॉक कार्य किया गया, सीसी रोड का कार्य सरकारी गाइड लाइन के अनुसार नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने मनरेगा प्रकोष्ठ, नई दिल्ली, मुख्यमंत्री, पंचायत राजमंत्री, भ्रष्टाचार निरोधक महानिरीक्षक जयपुर व बीकानेर, संभागीय आयुक्त, जिलाकलेक्टर, जिला परिषद, पंचायत समिति के अधिकारियों को पत्र लिख कर जांच करने की मांग की है। ग्रामीण समंदराम जाट, प्रेमाराम, मोतीराम, भारूराम, रामनिवास, हरिचंद, रामकरण गोदारा कल्याणसर नया, लिछमणराम गोदारा ऊपनी ने प्रशासन से न्याय मांगा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26