चाकूबाजी में हुई हत्या का वीडियों आया सामने, पुलिस ने दो जनों को डिटेन किया

चाकूबाजी में हुई हत्या का वीडियों आया सामने, पुलिस ने दो जनों को डिटेन किया

बीकानेर। गुरुवार देर शाम को मृर्ति सर्किल पर चाय की दुकान पर हुई चाकूबाजी के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य जना बुरी तरह से घायल हो गया। इस मामले में शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस से आरोपी पकडऩे को लेकर शव लेने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। इस समझौता होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना का वीडियों सामने आया है।

 

 

https://fb.watch/mlPq7byyij/?mibextid=Nif5oz

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |