
आज शहर के इस इलाके में चला नीरज के पवन का डंडा, तोड़ डाले अतिक्रमण







बीकानेर। ऐसा लग रहा हैं शहर में जितने भी अतिक्रमण हो रखे है उनको संभागीय आयुक्त नीरज के पवन हटाने का बड़ा उठाया है इसी क्रम में गुरुवार सुबह शहर का गंगाशहर बाजार में पहुचे और मौके पर जितने भी अतिक्रमण हो रखे थे उन सब को हटाया है।
सैटेलाइट अस्पताल के आसपास हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण वाली चौकियों व सीढिय़ों सहित ठेले व खोखे भी हटाए गए। बता दें कि नीरज के पवन ने बाजार को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे रखी थी। फिर भी कुछ सब्जी-फल विक्रेता अतिक्रमण हटा नहीं रहे थे। आज कमिश्नर के आदेश पर होमगार्ड बल मय टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।


