Gold Silver

तीन नाबालिग अपचारी बाल सुधार गृह से फरार, प्रशासन में मचा हडक़ंप

खुलासा न्यूज बीकानेर/हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ बाल सुधार एवं सम्प्रेषण गृह से तीन नाबालिग अपचारी फरार होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार तीन में से दो अपचारी एनडीपीएस में तथा एक को दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध किया गया था। तीनों बाल अपचारी रविवार रात करीब ढाई बजे फरार हुए, जिनको अभी कोई पता नहीं चला है। सूचना पर जंक्शन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों अपचारी मुख्य गेट से निकले थे जहां गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था, ऐसे में यह सुरक्षाकर्मियों की बड़ी लापरवाही है। यह भी बताया जा रहा है कि तीन नाबालिग अपचारीयों में से एक जना दूसरी बार फरार हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26