
पीबीएम के इस डॉक्टर के साथ पचास लाख रुपये से ज्यादा की हुई ठगी






बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ लाखों रुपये धोखाधड़ी हुई और ठगी ऑनलाइन हुई है।
डॉक्टर ने इस संबंध में बीकानेर के साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज बॉयज हॉस्टल में रहने वाले जयपुर के डा.मोहित शर्मा के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला रिपोर्ट हुआ है। पीडि़त डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक डा.मोहित शर्मा को फ्रोडर ने हार्वे नोर्मन कंपनी में बिडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। झांसे में लेकर 50 लाख 66 हजार 191 रूपए की धोखाखड़ी कर दी। हालांकि जयपुर निवासी डा.मोहित से किस मामले में बिडिंग कर धोखाखड़ी की गई यह अभी पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है लेकिन हार्वे नोर्मन के नाम पर लगातार हो फ्रॉड होने की जानकारी सामने आ रही है।


