
परिवार गया कोलायत स्नान करने पीछे से चोरो ने घर मे किया हाथ साफ






बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोरी का ताजा मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस संबंध मे जयपुरा रोड स्थित वृंदावन एनक्लेव निवासी विनोद कुमार पुत्र भंवरलाल मीणा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 30 मई को वह परिवार के साथ कोलायत स्नान करने गया था। करीब 5:45 बजे पर आये घर आये तो देखा मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर एक काला बैग रखा हुआ था जिसके अंदर 10-15 नग चांदी के सिक्के व 20 हजार रुपए नकद थे जो चोरी हो गए। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण भी चोरी हो गए। परिवादी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने बंद मकान के ताले तोड़ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


