Gold Silver

चोरों ने फिर दिखाई अपनी कलाकारी,दो जगहों पर किया हाथ साफ

खुलासा न्यूज बीकानेर। चोर पुलिस की आंख मचौली का खेल लगातार चल रहा है पुलिस चोरों को पकड़ भी रही है लेकिन यह गैंग कम हो ही नहीं रही है। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में चोरों ने दो जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र मुकनाराम निवासी रिडमलसर व विक्रम सिंह पुत्र प्रभुदयाल सिंह रामनगर ने दो अलग अलग मामले दर्ज करवाया है कि अज्ञात चोरों ने दोनों जगहों सये 3डीजे साउंड मशीन व अन्य कुछ सामान चोरी कर ले गये है। वहीं वैष्णोदेवी धाम मंदिर के पास घर के आगे खड़े डीजे के ताले तोडकऱ 1 लेपटॉप, 1 मिक्सर, 1 करोसओवर, 2 आहूजा मशीन, 1 प्रो-टेेेक मशीन व साउण्ड वायर चोरी कर ले गये है। पुलिस ने दोनों जनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अलग अलग पुलिस के कर्मचारियों को जांच दी है।

Join Whatsapp 26