Gold Silver

बंसल ग्रुप के शोरूमों में खरीदारी पर होगी उपहारों की बरसात सप्ताह का दूसरा ड्रॉ निकला

बंसल ग्रुप के शोरूमों में खरीदारी पर होगी उपहारों की बरसात सप्ताह का दूसरा ड्रॉ निकला

बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम के अंतर्गत सप्ताह का प्रथम लक्की ड्रा कूपन स. 07401 तनीषा जावा के निकला है इसमें एक मिक्सर ग्राइंडर एवम दूसरा ड्रॉ कूपन 5875 असलम ,कूपन न 5490 मनीष तंवर के इंडक्शन कुकर निकला । टॉप, 15 कूपन धारकों को इलेक्टिक आयरन, 31 कूपन धारकों को ट्राली बैग, 51 कूपन धारकों को 6 pcs गिलास सेट, 101 कूपन धारकों को हैण्ड ब्लेंडर के रूप में उपहार निकाले गये है यह ड्रा बंसल गारमेंट्स गजनेर रोड स्थित शोरूम पर निकला गया, ड्रा कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल के श्रीराम चौधरी द्वारा निकाला गया बंसल ग्रुप के सुधीर बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया नवरात्र शुरू होने के साथ ही बाजारों में फेस्टिवल सीजन का आगाज हो गया है। इसको देखते हुए बंसल ग्रुप ने भी अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर देने शुरू कर दिए है। बंसल ग्रुप के संचालक सुशील बंसल ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए ग्राहकों के लिए लकी ड्रा कूपन दिए जाएंगे। इसमें ग्राहकों को एक हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जाएगा। इसमें दीपावली के बाद में ड्रा निकाला जाएगा। इसमें ग्राहकों को ऊपर में प्रथम पुरस्कार में मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार में 10 लीटर गीजर दिए जाएंगे। इसके अलावा एक मिक्सर ग्राइंडर, 31 ट्रॉली बैग, 2 इंडेक्शन कूकर, 15 आयरन, 51 ग्लास सेट, 101 हैंड ग्राइंडर सहित अन्य ढेरों पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा हर सप्ताह भी अलग से ड्रा निकालकर प्राइज दिया जाएगा। बंसल ने बताया कि ग्रुप के खजांची मार्केट स्थित बंसल ड्रेसेज व बंसल साड़ी तथा बंसल एथेनिक, रौशनीघर चौराहे के पास स्थित बंसल गारमेंट्स, पंचशती सर्किल पर बंसल लाइफ स्टाइल और बंसल साड़ी एनेक्स के अलावा बंसल बाजार में खरीदारी करने पर ग्राहक ढेरों पुरस्कार जीत सकेंगे। बंसल ग्रुप की ओर से हर साल अपने ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर ग्राहक भी काफी उत्साहित नजर आते है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/UU0jSD6sQYY?si=-gKhyeIz4lDyp5DQ

Join Whatsapp 26