शहर में चोरी की वारदातें बढ़ी, पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान

शहर में चोरी की वारदातें बढ़ी, पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान

शहर में चोरी की वारदातें बढ़ी, पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान
बीकानेर। शहर में लगातार बढ़ते अपराध पुलिस को चुनौती देती नजर आ रही है। एक ही थाना इलाके में लूट,चोरी,चाकूबाजी सहित मारपीट की अनेक घटनाओं से लोग व्यथित भी दिखाई दे रहे है और सोशल मीडिया पर बढ़ते अपराधों पर चिंता जता रहे है। ताजा मामला फिर नयाशहर थाना इलाके का है। जहां एक मकान में चोरी कर लाखों रूपये का सामान अज्ञात चोर चुरा ले गये। जानकारी मिली है कि मुरलीधर रोड़ स्थित रामदेव पार्क के सामने वाली गली में सुशील पुरोहित के मकान में अलसुबह 3 बजे चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह वारदात हुई उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इस बीच चोर उनके घर से 20 हजार रुपये नकद,आठ सोने की चूड़ी,चांदी की पायल,कानों के टॉप्स,नाक का तिनखा,हाथ के कड़े चोरी कर के ले गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोर की तलाश में जुट गई है। चोरी की बढ़ती वारदातों से आमजन परेशान हो गया है अब लोग घर को बंद कर कही नहीं जा सकते है। उनके हर समय एक डर से बना हुआ रहता है कि कही घर को बंद करके गये तो चोरी हो सकती है। रात को होने वाली चोरियों को लोगों का कहना है पुलिस की गश्त टीम रातभर घुमती है फिर भी चोर वारदात करके निकल जाते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |