शहर के इस तालाब के पास युवक ने लगाई फांसी

शहर के इस तालाब के पास युवक ने लगाई फांसी

बीकानेर। नयाशहर.थाना क्षेत्र मे हषोल्लाओ तालाब के पास पीर तलाई में  फांसी लटकता शव मिला है। आमजन ने पुलिस को सूचना दी है। मृतक की अनुमानित उम्र 35 साल है। जानकारी के अनुसार हर्षोलाब के पास स्थित पीर तलाई में कीकरों के बीच शव लटका हुआ है। कीकर छोटे होने की वजह से शव के घुटने भी टिके हुए हैं। मामला आत्महत्या का है या हत्या का, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

Join Whatsapp 26