Gold Silver

चोर ने घर से लाखों रुपये किए पार

श्रीगंगानगर। मुकलावा थाना क्षेत्र के ग़ांव 3 एमके में चोर एक घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात कृपाल सिंह के घर में हुई। इसमें चोर 8 तोला सोना, 10 तोला चांदी व 40 हजार रुपए नगदी चुरा के ले गए। कृपाल सिंह का परिवार कूलर चलाकर आंगन में सो रहा था। उनके पिता राजेंद्र सिंह आंगन के बाहर खुली जगह में सो रहे थे। चोर दीवार फांदकर अंदर गए व अलमारी से सोना-चांदी व नकदी निकालकर ले गए। रात 2 बजे लघुशंका के लिए उठे कृपाल सिंह को कमरों के गेट खुले मिले तो उन्होंने अंदर जाकर देखा। सारा सामान बिखरा पड़ा था व सोना-चांदी-नकदी गायब थी। देर रात 2 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में जुटी है। लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया। मौके पर एमओबी टीम व डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया।,

Join Whatsapp 26