Gold Silver

पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को पकडऩे के लिए ओपन सोर्स इंटेलीजेंस सेल गठित करेंगे

बीकानेर। जिला पुलिस अब साइबर अपराध को रोकने व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखेगी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ओपन सोर्स इंटेलीजेंस सेल गठित कर रहे हैं। पखवाड़ेभर में यह सेल काम करने लगेगी। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस सेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में काम करेगी। यह सेल सीधा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट करेगी। सेल को दी जाने वाली टास्क गोपनीय रहेगी। सेल का प्रभारी उपनिरीक्षक स्तर का अधिकारी होगा। सेल में एक उपनिरीक्षक व छह पुलिस जवान होंगे, इनका स्वतंत्र कार्य होगा। यह सभी थानों में तैनात आमसूचना अधिकारी के साथ मिलकर काम करेंगे।
ं साइबर अपराध के संबंध में लगातार खबरें प्रकाशित कर जिला पुलिस का बढ़ते साइबर अपराध की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने साइबर अपराध होने के मुख्य कारण व जड़ों को खोजने के लिए साइबर सेल, साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल से अधिक प्रभावी सेल गठित करने का निर्णय लिया। 15 दिन की मशक्कत के बाद ओपन सोर्स इंटेलीजेंस सेल (ओआईसी) गठित करने का निर्णय लिया।
ओआईसी सेल के जिम्मे यह होंगे काम
ओपन सोर्स इंटेलीजेंस (ओआइसी) सोशल मीडिया विश्लेषण के लिए ऐप्स/सॉफ्टवेयर
व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल ऐप उपयोगकर्ता और समूह पर निगरानी।
फेक न्यूज फिल्टर ।
अफवाहों का मुकाबला।
हथियार, ड्रग्स ऑनलाइन पेज, डार्क वेब, क्रिप्टो वॉलेट, लीक हुए डेटा मार्केट।
ऑनलाइन गैंबलिंग उपयोगकर्ता की गतिविधियों पर नजर।
वेब पर शरारती, दुर्भावनापूर्ण ऐप्स
कॉल स्पूफिंग आदि गतिविधियों पर निगरानी।
वांछित अपराधियों जैसे वारंटी, भगोड़े, भगोड़ों के डिजिटल पदचिह्नों को ट्रैक करना।
मोबाइल ग्राहक डेटाबेस का विश्लेषण।
लापता व्यक्तियों की ट्रैकिंग।
– सीसीटीवी डेटाबेस विश्लेषण।
– वाहन पंजीकरण डेटा।
ड्राइविंग लाइसेंस डेटा।
अत्याधुनिक होगी ओआइसी
ओआइसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। साइबर अपराध रोकने के साथ उसकी जड़ों तक पहुंचेगी। सेल को विशेषाधिकार दिए जाएंगे। सेल प्रभारी सीधे पुलिस अधीक्षक को रिपोर्टिंग करेंगे।
– योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

Join Whatsapp 26