
टोपी पहनकर नहीं जाने दिया परीक्षार्थी परीक्षा देने, परिजनों ने मामला बढऩे से रोका और छात्र को समझाया, देखे वीडियों





बीकानेर। शहर रामपुरिया कॉलेज में सोमवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब एक समुदाय वर्ग का छात्र टोपी पहनकर परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पर आया। लेकिन मौके पर मौजूद कॉलेज स्टाफ व गार्ड नेउसको सेंटर से बाहर ही रोक दिया और कहा आप टोपी उतारकर परीक्षा देने अंदर जा सकते हो अन्यथा नहीं। इस बात को लेकर छात्र ने धार्मिका अस्था का हवाले देते हुए टोपी उतारने से मना कर दिया। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन व छात्र के बीच गर्मा गर्मी हुई लेकिन बाद में छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और उन्होनेे छात्र को समझाया बाद में छात्र ने टोपी उतार कर परीक्षा देने के लिए हां भरी तब जाकर मामला शांत हुआ और छात्र परीक्षा देने अंदर गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |