
शहर के इस पुलिसकर्मी की अश्लील व्हाट्सऐप चैटिंग व वीडियो कॉल का हुआ खुलासा,






अजमेर। राजस्थान पुलिस के डीएसपी हीरालाल सैनी के महिला कांस्टेबल के साथ स्विमिंग पूल के वायरल हुये अश्लील वीडियो का मामला अभी ठंडा पड़ा भी नहीं कि अजमेर में एक और पुलिसकर्मी की अश्लील व्हाट्सऐप चैटिंग और वीडियो कॉल का खुलासा हुआ है. आरोपी कांस्टेबल करीब आठ महीने से इलाके के किशोर उम्र के छात्र को डरा-धमकाकर उससे देर रात तक अश्लील चेटिंग करता था. इतना ही नहीं कांस्टेबल ने छात्र को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से खुद के नग्न हालत के वीडियो भी शेयर किए. मामला सामने आते ही एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी कांस्टेबल विक्रम सिंह अजमेर जिले के पीसांगन थाने में ड्राइवर के पद पर तैनात था. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच नसीराबाद सदर पुलिस को सौंपी गई है. कांस्टेबल छात्र पर थाने में उसके कमरे में आने के लिए दबाव डाल रहा था. इतना ही नहीं एक दिन उसने रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर छात्र को मैसेज करके कहा कि मेरे कार्नर वाले रूम में आ जाओ. मैं कुंडी खोलकर रखता हूं.
आठ महीने से चल रहा था सिलसिला
इस मामले की जानकारी आठ महीने पहले दिसंबर में ही पीसांगन थाना पुलिस को छात्रों ने दे दी थी, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. कांस्टेबल की हरकतों से परेशान पीडि़त किशोर उम्र के छात्र ने फिर पीसांगन पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत सहित अन्य लोगों को इस मामले से अवगत कराया. इस पर कुमावत ने सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक अजमेर ग्रामीण आईपीएस सुमित मेहरड़ा से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी.


