बिलखती मां को बिना पैसे दिये बेटी का मुंह तक नहीं देखने दिया नर्स ने खुलासा की खबर का हुआ असर, बधाई के नाम पर रुपये मांगने वाली नर्स को जनान वार्ड से हटाया

बिलखती मां को बिना पैसे दिये बेटी का मुंह तक नहीं देखने दिया नर्स ने खुलासा की खबर का हुआ असर, बधाई के नाम पर रुपये मांगने वाली नर्स को जनान वार्ड से हटाया

बिलखती मां को बिना पैसे दिये बेटी का मुंह तक नहीं देखने दिया नर्स ने
खुलासा की खबर का हुआ असर, बधाई के नाम पर रुपये मांगने वाली नर्स को जनान वार्ड से हटाई
बीकानेर। प्रसूता के बेटी जन्म के बाद उसकी सास से बधाई के तौर 1000 रुपये मांगने वाल नर्स को पीबीएम प्रशासन ने श्किायत के बाद जनान वार्ड से हटा दिया है। नर्स ने कहा कि अगर बच्चा चाहिए तो 1100 रुपये की बधाई दो। पर सास ने नर्स को 500 रुपये देकर कहा रख लो खुशी से दे रहे है इस पर नर्स बुरी तरह बिगड गई और सास को खरीखोटी सुनने लगी और कहने लगी अपने बेटे को समझाया और 1100 रुपये लेकर आओ और अपने बच्चे को ले जाये। आखिर पर महिला ने परेशान होकर उन्होंने नर्स को एक हजार रुपए दिए। उसके बाद उसने बच्चा सौंपा। इस दौरान प्रसूता एकटक यह माजरा देखती रही। प्रसव पीड़ा से निकली थी। इस खबर को लेकर सोमवार को खुलासा न्यूज पोर्टल ने पीडि़त जयप्रकाश की भावना को देखते हुए खबर को प्रमुखता से प्रसरित की। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल की जनाना विंग में लेबर रूम की है। इंद्रा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश टाक एंबुलेंस चलाकर परिवार का गुजारा करता है। उसकी पत्नी जयश्री के लेबर पेन होने के कारण रविवार शाम को हॉस्पिटल लेकर आया था। जयप्रकाश ने बताया कि पीबीएम अधीक्षक और मैटर्न ऑफिस के रजिस्टर में भी नर्स शिखा के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है। जयप्रकाश का कहना है कि वह पीबीएम में ही एंबुलेंस चलाता है। जनाना विंग का ढर्रा बुरी तरह बिगड़ा हुआ है। बच्चे के जन्म पर बधाई मांगना रिवाज बन गया है। प्रशासन आंखें बंद किए हुए है। उधर मैटर्न किस्तूरी नूनिया का कहना है कि नर्स को लेबर रूम से हटा दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |