
भरे पानी के अंदर से निकाली गई अंतिम यात्रा, इंसानियत को किया शर्मासार, देखे वीडियों





भरे पानी के अंदर से निकाली गई अंतिम यात्रा, इंसानियत को किया शर्मासार, देखे वीडियों
बीकानेर मानसून की बारिश बीकानेर जिले में लगातार हो रही है जिससे शहर व ग्रामीण इलाकों में जगह जगह पानी व कीचड़ एकत्रित हो गया है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से भरे पानी के कारण कई जगहों पर हादसे तक हो गये है। लेकिन जिले के नापासर कस्बे में उस समय इंसानियर शर्मसार हो गई जब एक वृद्धा की मृत्यु हो जाने के बाद उसके अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते में बारिश का पानी भरा होने के कारण एक बार यात्रा को रोकना पड़ा। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने आखिर में पानी के अंदर से होकर शमशान घाट जाने का तय किया और पानी के अंदर से अंतिम यात्रा निकली। जानकारी के अनुसार नापासर कस्बे के उतरादा बास में रहने वाले 80 वर्षीय वृद्धा चेना देवी की देहांत हो गया। जब उनकी अंतिम यात्रा लेकर जा रहे थे तो रास्ते में भारी पानी भरा होने से कुछ देर के लिए अंतिम यात्रा को रोकने पड़ा। पानी भरे होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधयों की लापरवाही व उदासीनता आम लोगों के लिए परेशान का सबब बन जाता है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है उन्होंने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष जताते हुए श्मशान घाट तक जाने वाले रास्ते को तुरंत दुरुस्त किया जाये जिससे की आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।


