Gold Silver

परिवार सो रहा था छत पर, नीचे कमरे से 20 वर्षीय पुत्री गायब, परिजनों ने पडौसी युवक पर भगा ले जाने का लगाया आरोप

परिवार सो रहा था छत पर, नीचे कमरे से 20 वर्षीय पुत्री गायब, परिजनों ने पडौसी युवक पर भगा ले जाने का लगाया आरोप
 बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ गांव से एक लडक़ी पिछले एक महीने से लापता है परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक कही जानकारी नहीं मिली है। लडक़ी की गुमशुदगी थाने में दे रखी है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को जल्द ही खोजकर लेकर आये। जानकारी के अनुसार घटना 25 जुलाई रात की है। उस रात को माता-पिता घर की छत पर सो रहे थे। नीचे कमरे में 20 वर्षीय उनकी पुत्री सो रही थी। सुबह जब परिजन उठे तो युवती कमरे में नहीं मिली। घर में इधर-उधर तलाश की, लेकिन नहीं मिली। परिजनों ने जब आलमारी संभाली तो उसमें रखे 50 हजार रुपए नकदी व सोने के जेवरात गायब मिले। परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाए। परिजनों ने बताया कि युवती को लापता हुए पूरा एक माह हो गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, ऐसे में परिवार के लोग चिंतित व परेशान है। परिजनों ने पुलिस से युवती को ढृंढ लाने की गुहार लगाई है।

 

Join Whatsapp 26