
स्वरोजगार में मील का पत्थर साबित होगा वस्त्र उद्योग प्रशिक्षण






खुलासा न्यूज,बीकानेर।अन्तर्राष्टीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज ट्रस्ट द्वारा धरणीधर रंगमंच में दो दिवसीय वस्त्र उद्योग प्रशिक्षण की कार्यशाला का आयोजन रखा गया। जिसका उदघाटन समारोह रविवार प्रात: 11:30 बजे किया। समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामकिशन आचार्य ने कहा कि आज नौकरियों की कमी के चलते ऐसे रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण की महती आवश्यकता है। जिससे अधिकाधिक युवा स्वरोजगार प्राप्त कर सके।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति राजेश चूरा ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह नौकरियों पर मार पड़ी है। उसे देखते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिये इस प्रकार के उद्योगिय प्रशिक्षण कारगर साबित होंगे। युवाओं को ऐसे प्रशिक्षणों में शिरकत कर लाभ उठाना चाहिए। पूर्व आरएएस मनमोहन व्यास ने कहा कि आज जिस तरह के आर्थिक हालात है। उसे देखकर औद्योगिक प्रशिक्षण युवा वर्ग के लिये मील के पत्थर साबित होंगे। व्यास ने इसे समय की आवश्यकता बताते हुए संस्था की ओर से बनाएं गये एप के जरिये उद्योग व वैवाहिक समस्याओं के निराकरण की पहल की सराहना की। अध्यक्ष नरेंद्र बोड़ा ने बताया कि संस्था समय समय पर विभिन्न प्रकार के उद्योग प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। ताकि पुष्करणा समाज के युवक-युवतियां आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर रामकिशन चांडा,चंद्रेश पुरोहित,मोतीलाल थानवी,मनोज देराश्री,उत्तम व्यास,जुगल किशोर छंगाणी व संतोष पुरोहित आदि सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला के परिचय के बारे में श्री शास्त्री जी प्रभु जोशी ने प्रकाश डाला व समाज के बंधुओ व बहिनों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की प्ररेणा दी। इससे पूर्व आयोजन का शुभारंभ मां उष्ट्वाहिनी की पूजा व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रथम सत्र में रामकिशन चांडा व चंद्रेश पुरोहित वस्त्र उधोग पर आधारित 21 प्रकार के व्यापार वस्त्र वयवसाय की कार्य करने संभावनाओं पर प्रकाश डाला।


