जलदाय मंत्री के शहर में दूषित पानी की आपूर्ति,आमजन परेशान,देखे विडियो

जलदाय मंत्री के शहर में दूषित पानी की आपूर्ति,आमजन परेशान,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के चलते इन दिनों जलदाय विभाग अपनी टंकियों की सफाई में भी जुटा हुआ है। यही कारण है कि शहर में बिना ट्रीटमेंट के ही पानी की आपूर्ति हो गई, जिससे पेट दर्द और उल्टी-दस्त के रोगी अस्पताल पहुंच गए। स्वयं अधीक्षण अभियंता ने स्वीकार किया है कि कुछ क्षेत्रों में रंगीन पानी की आपूर्ति की शिकायतें लगातार मिल रही है। दूषित पानी के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने यह पानी पी लिया। इनमें कई लोग पेट दर्द और उल्टी-दस्त के कारण अस्पताल पहुंच रहे हैं।
इन क्षेत्रों में दूषित पानी
बीकानेर के दाउजी रोड,मुरलीधर व्यास नगर, नयाशहर थाना क्षेत्र, एमएम ग्राऊंड, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, जस्सूसर गेट, ईदगाह बारी सहित अनेक क्षेत्रों में दूषित पेयजल आपूर्ति हुई है। यह पानी मटमैला होने के साथ ही इसमें फंफूद भी नजर आ रही है।
जलदाय मंत्री के शहर में दूषित पानी
बीकानेर पश्चिम से विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला ही प्रदेश के जलदाय मंत्री है और उन्हीं के शहर में कई क्षेत्रों में दूषित पानी पहुंचने की शिकायतें मिल रही है। जलदाय विभाग के पास नहर से हमेशा दूषित पानी ही आता है और उसका ट्रीटमेंट करके आगे सप्लाई की गई है। इन दिनों ट्रीटमेंट प्लांट से ही दूषित पानी आगे भेज दिया गया।

https://youtu.be/2vMoDbeOrZg

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |