बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थाना इलाके में अचानक नील गाय गाड़ी के आगे से आने से गाड़ी पलटा खा गई। जिसके चालक की मौत हो गई है। इस आशय की रिपोर्ट जामसर थाने में दर्ज हुई है। थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने बताया कि श्रीगंगानगर के घमुड़वाली थानान्तर्गत पदमपुर चक 51 एलएनपी निवासी सुरेन्द्र कुमार मिरासी (36) पुत्र दिलीप मिरासी 24 जुलाई को अपनी गाड़ी लेकर लूणकरनसर से बीकानेर की ओर आ रहे थे। हाइवे पर जगदेववाला गांव के निकट अचानक उनके सामने नील गाय आने से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें सुरेन्द्र कुमार गंभीर घायल हो गया। उनको पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां 26 जुलाई को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संदर्भ में पुलिस ने मृतक शाहजहां उर्फ बबलू मिरासी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अचानक से गाडी के आगे आई नील गाय, गाडी ने खाया पलटा, चालक की मौत






✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



