
उप स्वास्थ्य केन्द्र-पुलिस चौकी खुले तो आमजन को मिले राहत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए धरणीधर क्षेत्र में एक स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की जायें। ताकि इस क्षेत्र में हो रही अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। यह बात पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने उर्जा व जन स्वा अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला से कही। एक ज्ञापन के जरिये आचार्य ने मांग उठाई है कि शहर के अन्दरूनी क्षेत्र नत्थूसर की घाटी, दशनाम गोस्वामी मोहल्ला,रमण कॉलोनी,धरनीधर कॉलोनी, रबड़ फैक्ट्री के आस-पास का क्षेत्र, सुथारों की तलाई, पुष्पा कॉलोनी,बजरंग कॉलोनी, उस्ता बारी बाहर का क्षेत्र,नाथ सागर,महानंद जी मन्दिर के आस-पास के क्षेत्र में विगत कुछ महीनों में अपराध बढ़ा है। क्षेत्र के विस्तार के कारण और थानों के परिसीमन के चलते अपराध होने के बाद पुलिस के पहुंचने में देरी भी होती है। इतने क्षेत्र की आबादी को देखते हुए एक स्थाई पुलिस चौकी बना दी जावें। साथ ही आचार्य ने एक उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने की मांग की। उन्होंने तर्क दिया कि इन इलाकों के आसपास स्वास्थ्य केन्द्र नहीं होने से उपचार के लिये डिस्पेन्सरी 2 या 6 में ही जाना पड़ता है। पूर्व उप महापौर आचार्य ने बताया कि पुलिस चौकी एवम् उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिये इस क्षेत्र में हरीरामजी मन्दिर व छगन लाल पंचारिया के घर के आगे नगर विकास न्यास की भूमि खाली पड़ी है जहां पर स्थाई पुलिस चौकी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किया जा सकता है । डॉ. कल्ला ने ज्ञापन पर अपना सकारात्मक रूख अपनाते हुए इस बाबत शीघ ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।


