Gold Silver

वैक्सीनेशन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

खुलासा न्यूज बीकानेर। स्थानीय अस्पताल में मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित टीकाकरण शिविर में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जानकारी के अनुसार कई दिनों बाद अस्पताल में टीकाकरण शिविर आयोजित हुआ था। शिविर की जानकारी मिलने पर कस्बे व आसपास के गांवों से सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरुषों व युवाओं की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। दर्जनों लोग अस्पताल के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। एक साथ उमड़ी भीड़ के कारण अस्पताल में एक बार अव्यवस्था का आलम हो गया। एक-दूसरे से पहले इंजेक्शन लगवाने के लिए लोग धक्कामुक्की करने लगे। हालांकि लोगों ने मास्क लगा रखे थे परन्तु सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा। चिकित्सा कर्मचारियों ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर महिलाओं व पुरुषों की अलग लाइनें बनवाई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार करीब 250 लोगों के इंजेक्शन लगाए गए। दूसरी तरफ कस्बे व आसपास के क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले युवा भी पंजीकरण तो करवा चुके है परंतु स्लॉट बुक नहीं होने से टीकाकरण से वंचित हो रहे है।

Join Whatsapp 26