
पिकअप में भर रखी थी इतनी भेड़ बकरियां की पुलिस की रह गई दंग





बीकानेर। चुनावी नाकाबंदी के दौरान पशु क्रुरता अधिनियम के मामले लगातार सामने आ रहे है और यह साबित करता है कि सडक़ों पर चलने वाले वाहनों में लगातार पशुओं के साथ किस प्रकार से क्रुर व्यवहार होता चला आ रहा है। यहां सोमवार को शेरूणा थाने के गश्ती दल ने एक पिकअप में 33 भेड़-बकरियों को लाद कर ले जाते हुए एक जने को पकड़ा है। हैडकांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि गश्त के दौरान टीम चुनावी नाकाबंदी पोंईट पर पहुंची तो वहां पिकअप रूकवा कर तलाशी ली गई। जिसमें 33 भेड़ बकरियां लादी हुई मिली। इस पर पिकअप में सवार राजलदेसर थाना क्षेत्र के निवासी अजीज काजी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया। मामले की जांच एएसआई चैनदान करेगें।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |