
शहर के इस इलाके में तनाव के हालात, धारा 144 लागू, आगजनी, दुकान और वाहन फूंक दिए….






जयपुर राजस्थान के डूंगरपूर जिले से बड़ी खबर है। समाज विशेष के एक बदमाश द्वारा कॉलेज की छात्रा से छेडछाड़ के मामले के बाद बवाल के हालात हैं। प्रभावित कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गई है आगामी आदेशों तक।माहौल खराब होने के कारण पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। साथ ही आईजी खुद कैंप कर रहे हैं प्रभावित इलाके में। जिस लडक़ी से छेडछाड़ की गई उसके पिता ने जब इसका विरोध किया तो उनकी दुकानको आग के हवाले कर दिया गया और साथ ही तीन से चार वाहनों को भी फूंक दिया गया। इस घटना के बाद अब तनाव के हालात बने हुए हैं। मामला दोवड़ा थाना इलाके का है।दोवड़ा पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर बार बनकोड़ा की रहने वाली कॉलेज छात्रा कॉलेज से लौट रही थी। इसी दौरान घर के नजदीक उसे समाज विशेष के एक बदमाश ने छेड़ा। छात्रा जैसे तैसे घर पहुंची और परिवार कोइसकी जानकार दी तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, विरोध किया। कुछ हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे। आरोपी युवक के घर वे लोग पहुंच गए और उसे अरेस्ट कराने की मांग करने लगे। इस बीचआरोपी पहले ही घर से फरार हो गया।
तीन साल की उम्र में पहाड़ सा कष्ट… दादा, दादी, माता, पिता.. एक साथ जली चारों की चिता… मां के इंतजार में रोती रोती सो गई बच्ची…
आरोपी नहीं मिला तो लोगों ने उसके एक रिश्तेदार से मारपीट कर दी । इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। लेकिन इससे पहले पुलिस कार्रवाई करती एक धार्मिक स्थल में तोडफ़ोड़ कर दी गई। बाद मेंयह विवाद उस समय और बढ़ गया जब देर रात कॉलेज छात्रा के पिता की किराने की दुकान को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया। साथ ही तीन दुपहिया वाहन भी फूंक डाले। हिंसा बढ़ती देर रात ही एसपी समेत अन्य पुलिसअधिकारी मौके पर पहुंचे। रेंज आईजी एस परिमाला भी देर रात गांव में पहुंची और हालात का जायजा लिया। एहतियात धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही संदिग्धों को पकडा जा रहा है। बताया जा रहा है समाज विशेष केबदमाश ने देर रात थाने में सरेंडर कर दिया है।


