13 जिलों में कल से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश

13 जिलों में कल से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश

जयपुर। राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेशभर में धीमी पड़ा मानसून फिर गति पकड़ेगा। आगामी 48 घंटों में मानसूनी बारिश की झमाझम फिर से शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार शाम से प्रदेश के 13 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक राज्य में आज उत्तर पूर्वी क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रह सकता है। बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश टोंक में 96, बीसलपुर डेम में 67, कुचामन में 61, जयपुर के छप्परवास में 17, भरतपुर के सेवला हेड में 50, अलवर के सिलिसेहर 58, अलवर में 37 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यहां मेघ बरसने के आसार
बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में मानसून सक्रिय होगा और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली,सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
सबसे ज्यादा बारिश कोटा जिले में
जुलाई महीने में मानसून की बारिश की अगर बात की जाए तो इस दौरान कोटा में सबसे ज्यादा 513.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। जो औसत से 92 फीसदी ज्यादा रहीं पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में जुलाई महीने में 300 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में औसत से 235 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई हालांकि इतनी बारिश के बाद भी सवाई माधोपुर और भरतपुर में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है।

बीसलपुर बांध में 24 घंटे में आया चार सेंटीमीटर पानी
जयपुर सहित अन्य जिलों की लाइफलाइन वाले बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक चार सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई। आज सुबह बांध का 310.60 आरएलमीटर दर्ज किया गया। वहीं त्रिवेणी का गेज तीन मीटर रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |