भाजपा देहात जिलाध्यक्ष को हनीट्रैप करने के मामले मे पुलिस को लगी बडी सफलता, दो जनो को पकडा

भाजपा देहात जिलाध्यक्ष को हनीट्रैप करने के मामले मे पुलिस को लगी बडी सफलता, दो जनो को पकडा

बीकानेर। क्षेत्र के बड़े नेता को हनी ट्रेप करने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने अब जानकारी जारी की है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है और 2 युवको को इस मामले में पकड़ लिया गया है।  जानकारी के अनुसार आरोपी युवक गत 6 फरवरी को बीकानेर के समता नगर स्थित मकान में आये थे और सारस्वत को अश्लील वीडियो – फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख की मांग की। हालांकि दोनों जनो को ही सारस्वत पहचानते नही थे इसलिए उनकी पहचान मुश्किल हुई लेकिन आरोपी जब सारस्वत के घर आये तो उनकी गाड़ी के नंबर कैमरे में कैद हो गए। उसी आधार पर तलाश की गई तो दोनों युवक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ही निवासी निकले। इनमे से एक युवक की पहचान तो गांव धनेरू निवासी लालचंद भाकर के रूप में हुई है और दूसरा आरोपी का नाम भी लालचंद ही है। दोनो जनो से कठोरता से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार शाम तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि कुछ लोग लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। ये लोग अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक केरियर खत्म करने की धमकी दे रहे थे। पिछले दिनों उनके घर तक पहुंचकर रुपए की डिमांड की। पचास लाख रुपए मांगे गए और मना करने पर फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इस बारे में मैने बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध सारस्वत के फोटो के सहारे अश्लील वीडियो भी तैयार किए थे। ये वीडियो बाद में ताराचंद सारस्वत को दिखाते हुए ब्लैकमेल किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |