ब्लाइंड मर्डर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तीन हत्यारे गिरफ्तार - Khulasa Online

ब्लाइंड मर्डर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तीन हत्यारे गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाइपास पर खण्डहर भवन में अधजली हालत में मिले महिला की हत्या के मामले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णिया ने बताया कि पुलिस ने 48 घंटे में इस हत्या को अंजाम देने वाले लालचंद उपाध्याय पुत्र प्रहलाद उपाध्याय चित्रा आईस फेक्ट्री के पास भीनासर,पकज पुत्र रामेश्वर प्रजापत नत्थूसर बास,पूनम चंद पुत्र ओमप्रकाश गोयल विद्या बाल निकेतन स्कूल के पास गंगाशहर को हिरासत में लिया है। महिला की हत्या अन्यत्र जगह की गई। बाद में शव को बोरे में डालकर जोधपुर-बाइपास स्थित एक खण्डहर भवन में जलाया गया। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करना पुलिस के चुनौती थी। सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया, जेएनवीसी गोविदसिंह चारण व उनकी टीम ने 36 घंटे के भीतर ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया।मृतक महिला पुरानी गिन्नाणी में किराए के मकान में रहती थी। वह दो दिन से गायब थी। मकाल मालिक से सूचना मिली कि परमेश्वरी गायब है। तब पुलिस उसे साथ लेकर पहुंची और उसकी शिनाख्त करवाई। तब पता चला कि पीबीएम अस्पताल के पास एम्बुलेंस चलाने वाला धर्माराम उसका भाई है। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि इस महिला का लूणकरनसर के खियेरां गांव में पीहर है। परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि उसकी मां यहां शिवबाड़ी में किसी शादी समारोह में आई हुई है। साथ ही मृतका की मौसी के लड़के राजेन्द्र से भी संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी सांडवा में हो रखी थी। वह वहां थोड़े ही समय तक रही। अभी वह बीकानेर में रह रही थी। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को जयपुर-जोधपुर बाइपास के पास एक खण्डहर में महिला का अधजला शव बरामद हुआ। हत्यारों ने महिला का चेहरा जलाकर बुरी तरह खराब कर दिया, जिससे पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस के लिए महिला की पहचान करवाना और आरोपियों के बारे में पता करना चुनौती थ ी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर महिला की पहचान कर ली और अब 36 घंटे में ही हत्यारों को दबोच लिया।
टीम में यह रहे शामिल
सदर सीओ पवन कुमार भदौरिया, जेएनवीसी सीआइ गोविंदसिंह चारण के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंगूराम, कांस्टेबल सवाईसिंह, बुद्धराम, सूर्यप्रकाश, अमित मीणा, राकेश बिश्नोई,अनिल एवं साइबर सेल के दिलीप सिंह की 36 घंटे की मशक्कत से हत्यारों को पकड़ा जा सका है। इनको पुलिस अधीक्षक की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26