
पुलिस कांस्टेबल का पति व्यापारी से झगड़ा होने पर गुस्से में चढ़ा टंकी, देखे वीडियों





बीकानेर। अनाज मंडी में व्यापारी से झगड़ा होने पर गुस्से में किसान पानी की टंकी पर चढ़ गया। इससे एक बार तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गया मौके पर हजारों की भीड़ जमा हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मालाराम जाट जो पानी की टंकी पर चढ़ गया था। घटना डीएपी यूरिया की लाइन लग थी दूसरी तरफ पलदारों की हड़ताल चल रही है इस व्यापारियों से झगड़ा हुआ है लेकिन मालाराम से ज्यादा झगड़ा हो गया जिससे वह रुठ गया। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी अमित कुमार बुडानिया भी मौके पर जाना पड़ा है उन्होंने बताया कि मालाराम पुलिस कांस्टेबल के पति है वह अभी जेल प्रहरी है उससे बात की तो पता चला कि तीन दिन से उससे उसकी बात नहीं हुई। किसान मनमौजी बताया जा रहा है। हालांकि टंकी पर चढऩे की वजह सामान्य थी या गंभीर, यह अभी पता नहीं चला है। ख़बर लिखने तक सीओ सिटी दीपचंद सहित पुलिस बल तैनात था। खबर लिखे जाने तक मालाराम टंकी पर चढ़ा हुआ था।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



