पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में पकड़ा अवैध डोडा पोस्त

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में पकड़ा अवैध डोडा पोस्त

बीकानेर। ऑपरेशन प्रहार विशेष अभियान के अन्तर्गत गजनेर पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान साठ किलो डोडा पोस्त के साथ एक को गिरफ्तार किया। एसएचओ धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि बाबा रामदेव मन्दिर के नजदीक नवोदय फांटा के पास राजमार्ग पर फलौदी से बीकानेर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर डोडा पोस्त है। सूचना पर कोडमदेसर फांटा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रेलर को रुकवाया गया और चालक से नाम पुछने पर उसने अपना नाम खेतसिंह राजपूत पेथडों की ढाणी गिराजसर बताया। ट्रेलर में भरे सामान की तलाशी लेने पर उसमें टाइलें भरी थी टाइलें के ऊपर तिरपाल के नीचे छह प्लास्टिक के थैलों की तलाशी लेने पर 60 किलो डोडा पोस्त मिला। उसे कब्जे में लेकर चालक का गिरफ्तार कर लिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |