Gold Silver

बैंक में पिस्तौल की नोंक पर लूट का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की लूट का दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में धीरज के साथी गुरमीत सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस मामले में धीरज उर्फ धर्मप्रीत सिंह को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। आपको बता दे कि चार जनवरी को शाम मुक्ता प्रसाद स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक से मैनेजर को गोली मारकर पिस्तौल की नोक पर 10.77 लाख की लूट की थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया था।

Join Whatsapp 26