पाइप लाइन का काम अब आमजन के लिये बना जी का जंजाल

पाइप लाइन का काम अब आमजन के लिये बना जी का जंजाल

पाइप लाइन का काम अब आमजन के लिये बना जी का जंजाल
बीकानेर। शहर में चल रहे पाइप लाइन संबंधित काम अब आमजन के लिये जी का जंजाल बनते जा रहे है। ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं करने से आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। हालात यह है कि अधूरे कार्य के चलते राहगीर व वाहन चालक गढ्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे है। इसको लेकर रजनी हॉस्पीटल के पास रहने वाले निवासियों ने जन स्वा अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता को एक ज्ञापन देकर क्षेत्र में डाली गई पाइप लाइन के लिये खोदे गये गढ्ढों को तत्काल दुरूस्त करवाकर कनेक्शन देने की गुहार लगाई है। भारतीय जीव जंतु पालक संघ के बैनर तले दिए ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि जो नई पाइप लाईन डाली गई है। उसमें पाइप छोटे साइज का डाला गया है। जिससे पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। इतना ही नहीं खुदाई के दौरान कई घरों के कनेक्शन भी टूट गए है। उसे भी ठेकेदार ने सही नहीं किये। ऐसे में घरों में अब पीने के लिये पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ज्ञापन में बताया गया है कि तुरंत प्रभाव से क्षतिग्रस्त कनेक्शन ठीक नहीं करवाने,पाईप के साइज को बड़ा नहीं करने तथा समय पर खोदी गई लाइन का समतलीकरण नहीं किया गया तो जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पंकज जनागल,डॉ सुशील मोयल,दशरथ आचार्य,रामकुमार,आनंद जनागल,सुनील,बाबूलाल,सत्यनारायण,महेन्द्र देवड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |